Posts

मेरा नाम विनीता है मैंने जब प्यार किया तो मेरी जिंदगी ही बदल गई पर मुझे क्या पता था कि ऐसा भी दिन आएगा

Image
प्यार में लोग दुनिया को छोड़ देते है पर में नहीं छोड़ पाई जिसका पछतावा मुझे आज तक है प्यार करना कोई मजाक नहीं होता अगर प्यार ना मिले तो जिंदगी जीने का कोई अंदाज नहीं होता उससे मिलने से पहले मेरे जीवन में खोखला पन था एक अजीब सा खालीपन था जिसे मेरे अलावा आज तक किसी ने महसूस नहीं किया क्योंकि मैं स्वभाव से बहुत चंचल थी किसी कारण मैं कॉलेज में भी और घर पर भी लोगों से दूर रहते थे इसके बावजूद भी मैं बहुत बोलती रहती थी मेरे जीवन का एक दूसरा पहलू भी था और जीवन के उस हिस्से में आने की इजाजत मैंने किसी को नहीं दी थी बाहर से खुश दिखाई देने वाली लड़की जिसे लोग हर पल हंसते खिलखिलाते देखते थे उसके बारे में या अंदाजा तक नहीं लगाया जा सकता था कि वह अंदर से इतनी अकेली होगी ढेर सारे दर्द अपने अंदर  समेटे हुए होगी मैंने अपने आसपास एक घेरा सा बना लिया था कोई भी मेरे द्वारा बनाए गए दायरों को नहीं तोड़ सकता था मुझे इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह लड़का मेरे बनाए हुए दायरों को तोड़ कर मेरे सोच में सम आता हुआ चला जाएगा शुरू शुरू में उससे बात करना एक औपचारिकता थी यह बात अलग थी कि आज तक ...

ऐसे मुस्लिम लोगों। के साथ क्या करना चाहिए I think मार देना चाहिए

इस मुस्लिम आतंकवादी ने पांच पांच के हजारों नोटों में थूक लगाकर कह रहा है हम कोरोणा फैलाएंगे और इंडिया को बर्बाद कर देंगे और कहता है कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है यह मुस्लिम लोग जान बूझकर इंडिया में कोरोना वायरस फैला रहे है ताकि हिन्दुओं का खात्मा हो सके इं जैसे लोग जीतने भी हॉस्पिटल में पड़े हैं उन सभी को बिना किसी से बताएं जहर का इंजेक्शन लगा देना चाहिए ताकि ऐसे लोग खत्म हो जाए और किसी को पता भी नहीं चलेगा अगर यह लोग हॉस्पिटल में मर गए  तो कोई चेक भी नहीं करने जाएगा कि कैसे मारा है क्योंकि करोना के वजह से जो लोग मर रहे हैं उन्हें कोई छू भी नहीं रहा है आप तो न्यूज़ देखते ही होंगे आपने यह भी देखा होगा कि इन लोगों ने कैसे डॉक्टरों पर हमला किया हॉस्पिटल में नर्स को गंदे गंदे इशारे कर रहे हैं अब आप ही बताइए  ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए आप कमेंट करके जरूर बताएं

पेड़ और बच्चे की दोस्ती पेड़ ने अपना दोस्ती कैसे निभाई और बच्चे ने उसे बदले में read more,,,,,

Image
दिल को छू जाने वाली कहानी  यह कहानी है एक छोटे बच्चे और एक पेड़ की कैसे पेड़ अपना सभी अंग काट के बच्चे की मदत करता है और उसके बदले में सिर्फ उस आंसू मिलते है एक छोटे बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था जब भी फुर्सत मिलती वह बच्चा आम के पेड़ के पास चला जाता था । पेड़ के ऊपर चढ़ता आम खाता और उसके साथ खेलता था  और थक जाने पर उसके छाव में सो जाता था । उस बच्चे और आम के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया था । बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता गया । वैसे वैसे उसने उस पेड़ के पास आना बंद कर दिया । कुछ समय बाद तो बिल्कुल आना बंद हो गया आम का  पेड़ उस बालक को याद करके अकेला रोता रहा । एक दिन अचानक उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा । पेड़ ने कहा तू कहा चला गया था । मै रोज तुझे याद किया करता था । पेड़ ने कहा चलो आज फिर से खेलते है । बच्चे ने आम के पेड़ से कहा अब मेरी खेलने की उम्र नहीं है । अब मुझे पढ़ना है लेकिन मेरे पास फिस भरने। के लिए पैसे नहीं है । पेड़ ने कहा तू मेरे आम लेकर बाजार मे जा और बेच दे । इससे जो पैसे मिलेंगे उससे अपनी फीस भर देना । बच्चे ने आम के पेड़ से सारे ...

जिनको प्यार पे बहुत भरोसा है वह एक बार जरूर पढ़े रुला देने वाली छोटी सी कहानी

Image
एक छोटे से गांव में एक छोटा सा स्कूल था एक लड़की थी। बहुत ही खूबसूरत।  जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार। न किसे से झूठ बोलना, न फालतू की बातें करना   एक गांव में  छोटा सा स्कूल था एक लड़की थी। बहुत ही खूबसूरत। जितनी वह सुंदर थी, उतनी ही ईमानदार। न किसे से झूठ बोलना, न फालतू की बातें करना। बस अपने काम से काम रखती थी। उसी क्लास में एक लड़का था। वह मन ही मन उससे बहुत प्यार करता था। लडका अक्सर उसके छोटे-मोटे काम कर दिया करता था। और बदले में जब लड़की मुस्करा कर थैंक्यू कहती थी, तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं रहती थी। एक बार की बात है। दोनों लोग साथ-साथ घर जा रहे थे। तभी जोरदार बारिश होने लगी। दोनों ने एक पेड के नीचे शरण ली। पेड़ बहुत छोटा था, बूंदू छन-छन कर उससे नीचे आ रही थी। ऐसे में बारिश से बचने के लिए दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गये। लड़की को इतने करीब पाकर लड़का अपने जज्बातों पर काबू न रख सका। उसके लड़की को प्रजोज कर दिया। लड़की भी मन ही मन उसे चाहती थी इसलिए वह भी राजी हो गयी। और इस तरह दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।। एक बार की बात है ...

जो लोग 21 दिन का के लॉक डाउन को नहीं मान रहे है इस पोस्ट को पूरी पढ़ ले आप 21 दिन क्या 21 महीने भी घर में रह जाओगे हिन्दू जरूर पढ़े

Image
जो लोग 21 दिन का के लॉक डाउन को नहीं मान रहे है इस पोस्ट को पूरी पढ़ ले आप 21 दिन क्या 21 महीने भी घर में रह जाओगे हिन्दू जरूर पढ़े यू ही तो नहीं देश का राजा हाथ जोड़कर खड़ा होगा ! यूं ही तो नहीं देश का राजा हाथ जोड़कर खड़ा होगा ! यकीन मानो जरूर मुद्दा भी कोई बड़ा होगा ? प्रधान सेवक ने हम सब से अपील की है ! प्रधान सेवक ने हम सब से अपील की है ! हमारे ही मुनाफे की हमसे डील की है ? एक बाज आया है कोरोना नाम का ! एक बाज आया है कोरोना नाम का ! उसने अपने पंख बड़े कर लिए हैं ! कई आसमा हार गए उसके आगे ! और जमीन ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं ? बच्चे बच्चे को अब उसकी चाल को परखना होगा ! बच्चे बच्चे को अब उसकी चाल को परखना होगा ! हमें अपनी धरती और आसमान को सुरक्षित रखना होगा ? ना सीने पर गोली सहने को बोला है ! ना गंगा की धारा में बहने को बोला है ! इतना तो तुम कर ही सकते हो ना ! देशभक्ति के नाते घर में रहने को बोला है ? बस इतना सा तो काम है अगर यह भी नहीं हुआ ! तो क्या तुम खाक कर दोगे ! कसम से नहीं माने तो खुद के साथ ! अपने परिवार को भी रख कर दोगे ! बहुत खूबसूरत है...

टॉयलेट ने दी गवाही कैसे एक गरीब कि इज्जत बचाई टॉयलेट ने और लोगो की पोल भी खोल दी

Image
टॉयलेट ने दी गवाही कैसे एक गरीब कि इज्जत बचाई टॉयलेट ने और लोगो की पोल भी खोल दी एक गांव में एक आदमी मर गया था। पडोस वालों ने बताया कि उसकी मौत भूख से हुई है। बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्ति था। कुछ भी परेशानी आयी हो वह स्वयं ही जूझता था, किसी से कभी कोई कर्ज नहीं लिया। उसकी मौत के बाद चारों ओर चर्चा फैल गयी कि रामराजपुर में एक आदमी भूख से मर गया । तमाम टीवी चैनल और अखबार वाले उस गांव में पहुंच गए।सभी खबरची खबर पैदा करने के लिये जी जान से जुट गए। कुछ टीवी चैनल वालों ने घर का कोना कोना छान मारा कहीं भी अनाज का दाना नहीं मिला और न आलू दाल, चावल मिला । फिर इन चैनलों पर खबर चलने लगी " ब्रेकिंगन न्यूज़" रामराजपुर में रामलाल की भूख से मौत। सरकार की राशन वितरण प्रणाली भी भुख को मात नहीं दे पा रही है। कहीं आधार कार्ड तो कहीं राशन कार्ड गरीबों के जीवन में खलनायक बना हुआ है। सरकार को सोती नींद से जागकर गरीबों की समस्या पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो सत्तारूढू पार्टी को इसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ चार पांच टीवी चैनल वालों ने खबर ...

शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है

Image
देखिए शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है किसी  घर में भी नहीं घुसने दिया जा रहा है खजनी क्षेत्र के खजुरी गांव में शनिवार की शाम को एक व्यक्त दिल्ली से पहुंचा। दो दिन में किसी तरह दिल्ली से गांव पहुंचे व्यक्ति को रात को घर में परिवार और गांव वालों ने घुसने नहीं दिया। घरवालों ने धमकाया भी कि घर में घुसने की कोशिश की तो पुलिस बुलाएंगे। इसके बाद उसे सैनेटाइज किया गया। उसके हाथ पर होम क्वारंटीन की मुहर गोरखपुर ही लग गई थी। सुबह घर के बाहर एक कोठरी में उसके रहने का बंदोबस्त कर दिया गया। उसका बेटा भी चौखट पर ही खाना-पानी रख दे रहा है। उसे गांव-घरवालों ने 14 दिन के क्वारंटीन पर रखा है। इसी तरह चौरीचौरा के एक गांव में भी एक व्यक्ति दिल्ली से पहुंचा। गोरखपुर में ही उसे भी होम क्वारंटीन की मुहर लगी थी। घर में उसे भी क्वारंटीन कर दिया गया। शनिवार शाम से रविवार 4 बजे के बीच बाहर के शहरों से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर और आसपास के जिलों के गांवों में पहुंचे हैं। प्रशासन ने गांवों में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक, सचिव और आशा कार्यकर्त्रियों को मुस्तैद कि...