शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है
देखिए शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है
किसी घर में भी नहीं घुसने दिया जा रहा है
खजनी क्षेत्र के खजुरी गांव में शनिवार की शाम को
एक व्यक्त दिल्ली से पहुंचा।
दो दिन में किसी तरह दिल्ली से गांव पहुंचे व्यक्ति को
रात को घर में परिवार और गांव वालों ने घुसने नहीं दिया। घरवालों ने धमकाया भी कि घर में घुसने की कोशिश की
तो पुलिस बुलाएंगे।
इसके बाद उसे सैनेटाइज किया गया।
उसके हाथ पर होम क्वारंटीन की मुहर
गोरखपुर ही लग गई थी।
सुबह घर के बाहर एक कोठरी में
उसके रहने का बंदोबस्त कर दिया गया।
उसका बेटा भी चौखट पर ही खाना-पानी रख दे रहा है।
उसे गांव-घरवालों ने 14 दिन के क्वारंटीन पर रखा है।
इसी तरह चौरीचौरा के एक गांव में भी एक व्यक्ति दिल्ली से पहुंचा।
गोरखपुर में ही उसे भी होम क्वारंटीन की मुहर लगी थी। घर में उसे भी क्वारंटीन कर दिया गया।
शनिवार शाम से रविवार 4 बजे के बीच
बाहर के शहरों से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर
और आसपास के जिलों के गांवों में पहुंचे हैं।
प्रशासन ने गांवों में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक, सचिव और आशा कार्यकर्त्रियों को मुस्तैद किया है।
अब इसमें परिवार वाले भी सहयोग कर रहे हैं।
बाहर से आने वाले लोगों को ग्रामीण गांवों में घूमने नहीं दे रहे हैं।
उन पर नजर रख रहे हैं कि उन्हें बुखार तो नहीं है।
उन्हें खांसी तो नहीं आ रही है। यदि ऐसी शिकायत मिल रही है तो तुरंत बीडीओ के जरिए
उच्चाधिकारियों तक सूचना पहुंचा रहे हैं।
ग्रामप्रधान एवं ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा यूंही बाहर से आने वालों की सूची बनाकर अधिकारियों को दी जा रही है।
जिन लोगों की सूची पहुंच रही है,
चिकित्सकों की टीम उनके घर धमक जा रही है।
उनसे कुछ जरूरी सवाल पूछ रही है
और फिर जरूरत के हिसाब से
उनका कुछ परीक्षण कर रही है।
हाथ पर लगी मुहर दिखा रहे दिल्ली-मुंबई वाले
दिल्ली और मुंबई से गांवों को आए लोग यहां चिकित्सकों की टीम को पहुंचते ही हाथों पर लगी मुहर दिखा रहे हैं।
यह बता रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
उनकी जांच पहले ही हो चुकी है।
गांवों में 8000 लोगों को किया होम क्वारंटीन
जिले की 1352 ग्राम पंचायतों में 8000 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटीन में किया गया है।
इनमें से 161 बीमार थे जिन्हें डॉक्टरों के द्वारा दवाएं दी गई हैं। 24 मार्च से ही गांव में आए लोगों की निरंतर निगरानी रखी जा रही है।
जिले के 19 ब्लाकों में 250 अधिकारियों एवं 300 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
सीडीपीओ, बीएसए और एडीओ एजी स्तर के अधिकारी लोगों को होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दे रहे हैं।
सभी गांव में किया जा रहा सेनेटाइजेशन
सभी ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन अभियान चल रहा है। जिले की 1352 ग्राम पंचायतों का एक चक्र सेनेटाइजेशन हो चुका है।
रविवार से सेनेटाइजेशन का दूसरा दौर भी शुरू हो गया। बाहर से आए परिवारों को स्वच्छता किट दी जा रही है जिनमें तीन मास्क, दो डिटॉल साबुन
और हैण्ड सेनेटाइजर भी है।
तकरीबन 10 हजार सुरक्षा किट का वितरण किया जाना है।
बोलीं सीडीओ
ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के साथ
बाहर से आने वालों को तत्काल होम क्वारंटीन किया जा रहा है।
उनके घरों के बाहर स्टीकर लगा दिया जा रहा है। उनकी नियमित निगरानी की जा रही है।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment