शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है

देखिए शहर से पहुंचे गांव वालो के साथ क्या क्या हो रहा है किसी घर में भी नहीं घुसने दिया जा रहा है खजनी क्षेत्र के खजुरी गांव में शनिवार की शाम को एक व्यक्त दिल्ली से पहुंचा। दो दिन में किसी तरह दिल्ली से गांव पहुंचे व्यक्ति को रात को घर में परिवार और गांव वालों ने घुसने नहीं दिया। घरवालों ने धमकाया भी कि घर में घुसने की कोशिश की तो पुलिस बुलाएंगे। इसके बाद उसे सैनेटाइज किया गया। उसके हाथ पर होम क्वारंटीन की मुहर गोरखपुर ही लग गई थी। सुबह घर के बाहर एक कोठरी में उसके रहने का बंदोबस्त कर दिया गया। उसका बेटा भी चौखट पर ही खाना-पानी रख दे रहा है। उसे गांव-घरवालों ने 14 दिन के क्वारंटीन पर रखा है। इसी तरह चौरीचौरा के एक गांव में भी एक व्यक्ति दिल्ली से पहुंचा। गोरखपुर में ही उसे भी होम क्वारंटीन की मुहर लगी थी। घर में उसे भी क्वारंटीन कर दिया गया। शनिवार शाम से रविवार 4 बजे के बीच बाहर के शहरों से बड़ी संख्या में लोग गोरखपुर और आसपास के जिलों के गांवों में पहुंचे हैं। प्रशासन ने गांवों में ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक, सचिव और आशा कार्यकर्त्रियों को मुस्तैद कि...